मदार के दूध के फायदे व उपचार एवम् धार्मिक महत्व
इस लेख में आपको मदार के फायदे - benefit of madar in hindi, आक (मदार) के पेड़ व मदार के दूध के फायदे का का वर्णन करने जा रहे हैं । आर्युवेद में इसकी गड़ना उपनिवेशों से की है । मदार के अधिक सेवन से उल्टी दस्त होकर, मनुष्य मृत्युलोक प्राप्त कर सकता है । इसके विपरीत अगर इसका सेवन उचित मात्रा में, सही ढंग से किसी वैध की देखरेख में किया जाये, तो अनेक रोग में लाभ होता है ।
आक का अपना एक धार्मिक महत्व भी है, अक्सर आपने देखा होगा कि लोग इसे अपने घर के बाहर लगते हैं । कहते हैं कि इससे घर में हमेशा शांति बनी रहती है और आर्थिक लाभ भी होता है । यह भी कहा जाता है कि जिस घर में सफेद आक का पौधा होता है उन्हें उनके शत्रु कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते है । आक के पुराने पेड़ की जड़ में गणेश जी का वास रहता है, ऐसा माना जाता है, इससे घर में अन्नपूर्णा देवी का वास रहता है ।
आक का वैज्ञानिक नाम है : calotropis gigantia और अंग्रेजी में इसको Madar, बंगाली में आकन्नद, मराठी में एक्के, पंजाबी में आक्क कहा जातहै । इसकी तीन जातियां पाई जाती हैं ।
आक का अपना एक धार्मिक महत्व भी है, अक्सर आपने देखा होगा कि लोग इसे अपने घर के बाहर लगते हैं । कहते हैं कि इससे घर में हमेशा शांति बनी रहती है और आर्थिक लाभ भी होता है । यह भी कहा जाता है कि जिस घर में सफेद आक का पौधा होता है उन्हें उनके शत्रु कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते है । आक के पुराने पेड़ की जड़ में गणेश जी का वास रहता है, ऐसा माना जाता है, इससे घर में अन्नपूर्णा देवी का वास रहता है ।
आक का वैज्ञानिक नाम है : calotropis gigantia और अंग्रेजी में इसको Madar, बंगाली में आकन्नद, मराठी में एक्के, पंजाबी में आक्क कहा जातहै । इसकी तीन जातियां पाई जाती हैं ।
1. रक्तारक:- आक, के फूल सफेद रंग के छोटे व कटोरी नुमा होते है । तथा फूल के अंदर बैंगनी व लाल रंग की चित्ती होती हैं । इसमे दूध कम होता है ।
2. श्वेतार्क:- इस आक का फूल बड़ा, हल्का पीला व सफेद कनेर के फूल जैसा होता है । इसे मदार भी कहा जाता है ।
3. राजार्क:- इस मदार का पौधा एक ही शाखा वाला होता है । इसके फूल सफेद चांदी की तरह के होते है । यह प्रजाती बहुत कम पाई जाती है ।
आक के फायदे - benefit of madar in hindi
- कफ से होने वाले पेट के रोगों, अर्श, व पेट के कीड़ो को नष्ट करने मे आक का उपयोग होता है ।
- लाल madar का फूल मीठा व कुछ कड़वा होता है, इससे कफ, अर्श व रक्त पित्त का उपचार किया जाता है।
- आक का फूल हल्का, अरुचि कारक, अर्श, खांसी, तथा श्वास रोगों के काम आता है ।
मदार के औषधीय गुण - madar ke aushdhiye gun
1. दाँत में दर्द में मदार के दूध के फायदे - madar ke dudh ke fayde
- आक का दूध - madar ka dudh मे रुई भिगोकर, घी मे मल कर, दाड़ मे रखने से दांत की पीड़ा मे फायदे करता है । उँगली जितनी मोटी जड़ को आग मे भून कर दातुन करने से दाँत रोग व दाँत का का दर्द मिटता है ।
- आक के दूध में नमक मिलाकर दाँत पर लगाने स दाँत की पीड़ा में आक का दूध के फायदे होते है ।
2. मिर्गी में मदार के फूल के फायदे - madar ke phool ke fayde
- आक के ताजे फूल और काली मिर्च को इकट्ठा पीस कर गोलिया बना ले तथा दिन मे तीन चार बार सेवन करे। इससे मिर्गी में फायदा होता है ।
- आक के दूध में थोड़ी शक्कर या मिश्री मिला कर खरल करके रख ले, इसकी 125 मिली ग्राम मात्रा सुबह दूध के साथ सेवन करें। इससे मिर्गी में फायदे हैं।
- सफेद आक के फूल का एक हिस्सा और पुराना गुड़ तीन हिस्सा लेकर पहले फूलो को पीस ले फिर गुड़ के साथ खरल कर ले, इसकी चने जैसी गोलिया बना कर, सुबह- शाम 1 या 2 गोली ताजे पानी के साथ सेवन करे ।
3. नेत्र रोग में मदार का दूध के फायदे - benefit of Madar in hindi
- आँख दुख जाएं तो, यदि दायीं आँख हो तो बाएं पर के नाखून तथा बायीं आँख मे सूजन अथवा दर्द हो तो दाएं पैर के नाखून को आक के दूध से तर कर दे । इससे आँख मे फायदे करता है ।
- नेत्र रोग में आक के फायदे हैं । आक, मदार की जड़ की छाल को जला कर कोयला कर ले, फिर इसे थोड़े पानी मे घिस कर नेत्र के चारो और तथा पलको पर धीरे धीरे मलते हुए लेप करे । इससे नेत्र रोग में मदार की जड़ के फायदे madar ki jad ke fayde होते हैं ।
नोट- आँख मे आक का दूध नही लगाना चाहिए इसके भयंकर परिणाम हो सकते है । मदार 'आक' के जड़ की सूखी हुई छाल एक ग्राम कूट कर पीस ग्राम गुलाब जल डाल कर कुछ देर रख कर छान ले, 3-5 दिन आंको मे बूंद बूंद डालने से आंखों मे दर्द, भारीपन, लाली व खजली फायदे होते हैं ।
यह भी पढ़े:गरम पानी पीने के फायदे और नुकसान
4. मुह की झांईयां में मदार के दूध फायदे - Madar ke doodh ke fayde
हल्दी का चूर्ण 3 ग्राम, आक का दूध 5 ग्राम को गुलाब जल मे घोल कर आंखों को बचा कर झायीं युक्त स्थान पर लगाने से लाभ होगा। कोमल त्वचा वालो को आक के दूध की जगह आक के रस का इस्तेमाल करना चाहिए ।
5. कान के रोग में आक के पत्ते के फायदे - Aak ke patte ke fayde
मदार के पत्ते जो अच्छी तरह से पक कर पीले पड़ चके हो, को लेकर थोड़ा सा घी चुपड़ कर आग पर रख दे, जब झुलसने लगे उसे तुरंत निकाल के निचोड़ ले । इसे गुनगुना ही कान मे डालने से दर्द शीघ्र फायदे होते हैं ।
6. खाँसी व श्वास रोग में मदार के फायदे - madar ke fayde
- दो गोली गर्म पानी के साथ सेवन करने से श्वास रोग का वेग रुक जाता है
- आक के पत्ते पर जो सफेदी छाई रहती है, को इकट्ठा कर छोटी छोटी मूंग जैसी गोलिया बना ले, एक एक गोली सुबह शाम खाये व बाद मे खाना खा ले, इससे 4 दिन मे श्वास रोग ठीक हो जाता है ।
- पुराने से पुराने मदार की जड़ - madar ki jad को छाया मे सुखाकर जलाकर राख कर ले, इसमे से कोयले अलग कर ले । एक- दो ग्राम राख को पान या शहद मे मिला कर खाने से खासी श्वास मे फायदे होते हैं ।
- आक ( madar) की कोमल शाखा फूलों सहित पीस कर दो तीन ग्राम की मात्रा घी मे गर्म कर ले । फिर इसमे गुड़ मिलाकर पाक बना ले इसका प्रातः सेवन करने से पुरानी खाँसी जिसमे पीला कफ निकलता हो, शीघ्र दूर होकर फायदे होते हैं ।
- आक, मदार के दूध में चने डुबो कर मिट्टी के बर्तन मे बंदकर उपलों की आग मे भस्म कर 125 मिली ग्राम शहद के साथ सेवन दिन मे तीन बार चाट कर करें । इससे भयंकर खासी मे भी फायदे होते है ।
यह भी पढ़े : आँवले का उपयोग बुढ़ापा दूर
7. आधाशीशी में मदार के पत्ते के फायदे - madar ke patte ke fayde
- पीले हुए मदार के 1-2 पत्तो का रस निकाल कर नाक मे डालने से आधा सीसी मे लाभ होता है । यह तेज बहुत होता है, इस लिए इसका प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए । ऐसा करने से सिरदर्द में फायदे होते हैं ।
- कंडो की रख को मदार के दूध मे अच्छी तरह भिगो कर छाया मे सुख ले । इसे सूंघने से छीकें आकर आधा शीशी, सिरदर्द, जुकाम बेहोशी आदि मे फायदे होते है ।
8. भगंदर तथा नाड़ी के घाव में मदार के दूध के फायदे - Madar ke doodh ke fayde
- मदार के दूध मे रुई भिगो कर छाया मे सुख कर बत्ती बना ले, फिर सरसों के तेल मे भिगो कर घाव पर लगाने से लाभ होता है ।
- आक ( मदार) के 2-3 पत्तों को तिल्ली के तेल के साथ पत्थर पर पीस कर मरहम बना लें, इसे फोड़ो तथा अंडकोष के दर्द में लगा कर लंगोट कस देने से लाभ होता है ।
- मदार का 10 मिली ग्राम दूध और दारू हल्दी का दो ग्राम बारीक चूर्ण दोनो को खरल मे घिस कर बत्ती बना ले इसे घाव पर लगाने से फायदे होते हैं ।
9. हैजा में मदार के फूल के फायदे - madar ke phool ke fayde
- आक (मदार) के बिना खिले फूल 10 ग्राम, भुना सुहागा, सौंठ, पिपली, लोंग, पीपल, काला नमक सभी 5-5 ग्राम, इन्हें कूट पीस कर लगभग 125 मिली ग्राम गोलिया बना ले, 1-1 गोली दिन मे चार पांच बार ले । जटिल अवस्था मे एक साथ 4 - 4 गोली का सेवन करना है ।
- अर्क के जो पत्ते पीले पड़ गये हों इनके पांच नग लेकर आग मे जलाकर कोयला कर ले किसी बर्तन मे रख कर आधा लीटर पानी मे बुझा दे । यह पानी रोगी को थोड़ी थोड़ी देर मे जल के स्थान पर पिलाएं ।
- मदार की जड़ - madar ki jad की छाल को छाया मे सूखा कर इसके दो भाग व काली मिर्च का एक भाग, दोनो को कूट छान कर ऐसे अदरक या प्याज के रस के साथ मिला कर गोलिया बना ले । हैजे के दिनों मे इसे देने पर हैजे से बचाव होता है । हैजा होने पर इसकी एक - एक गोली दो - दो घंटे मे देने से फायदे होते है ।
10. अर्श में मदार के फायदे- benefit of madar in hindi
- हल्दी चूर्ण को आक ( मदार) के दूध मे अच्छी तरह से भिगो कर सूखा ले, फिर आक दूध के साथ मिला कर गोलियां बना लेवें और छाया मे सुखा लें । प्रातः व शाम को शौच जाने के बाद जल मे घिस कर मस्सों पर लेप करने से मस्से कुछ ही दिनों मे सुख कर गिर जाते हैं ।
- शौच जाने के बाद मदार के दो चार ताजे पत्ते तोड़ कर मस्सों पर इस तरह से रगड़े की मस्सों पर दूध न लगे, केवल पत्तो के ऊपर लगी सफेदी ही लगे । इस करने से मस्से सूख जाते हैं ।
11. बांझपन Infertility
सफेद आक की जड़ को छाया मे सुका ले, फिर इसको महींन पीस लेवे, इसकी 1 से दो ग्राम की मात्रा 250 ग्राम गाये के दूध के साथ सेवन करें । इससे बंद नलियां खुलती हैं । इससे गर्भाशय की गांठो व मासिकधर्म मे भी फायदे होते है ।
12. जख्म में मदार की जड़ के फायदे - madar ki jad ke fayde
- सफेद आक की जड़( aak ki jad) को नीबू के साथ बिना जंग लगे लोहे पर गिस कर लेप बनाये, यह लेप जख्मो पर लगाने से जख्म धीरे धीरे ठीक हो जाते हैं ।
- मदार की जड़ ( Madar ki jad) के पास की गीली मिट्टी लेकर इसकी टिकिया बनाकर अधिक पीड़ा वाले स्थान पर लगाये तथा जिस घाव मे कीड़े पड़ गये हों, पर बांध देने से अंदर के कीड़े टिकिया में आकर मार जाते हैं ।
यह भी पढ़े : हरसिंगार के पत्ते से गठिया का इलाज
मदार के दूध के नुकसान - madar ke doodh ke nuksan
मदार का दूध बहुत ही विषैला होता है, आक की अधिकता से नुकसान हो सकता है । इसका प्रयोग जटिल रोगों मे अच्छे वैध की सलाह पर करना चाहिए । इसके अत्यधिक सेवन से उल्टी दस्त हो जाते हैं और जान का खतरा रहता है । इस लिए इसका प्रयोग सावधानी पूर्वक करना ही उचित होगा ।
विशेष:
इस लेख में मदार के फायदे - benefit of Madar in hindi व उपचार के बारे में वर्णन किया गया है । गुणों के अनुुुसार यह बहुुुत उपयोगी है । इसका सेवन अच्छे तरीके से, उचित मात्रा मे वैध की सलाह से किया जाए तो अनेक रोगों मे इसका बहुत फायदे मिलते है ।
इस के पौधे हर अंग दवा तथा हर भाग उपयोगी है, मदार के पत्ते - madar ke patte, मदार की जड़ - madar ki jad, मदार के फूल, मदार का दूूध - Madar ka doodh, सभी का औषधीय कामों में उपयोग किया जााता है, और मदार के दूध के फायदे अनेक होते हैं। यह एक उत्तम रसायन माना जाता है ।
इस के पौधे हर अंग दवा तथा हर भाग उपयोगी है, मदार के पत्ते - madar ke patte, मदार की जड़ - madar ki jad, मदार के फूल, मदार का दूूध - Madar ka doodh, सभी का औषधीय कामों में उपयोग किया जााता है, और मदार के दूध के फायदे अनेक होते हैं। यह एक उत्तम रसायन माना जाता है ।